देश

गैस लीक होने से घर में हुआ भीषण धमाका, 6 लोग झुलसे….

गुजरात के सूरत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर में गैस लीक होने की वजह से भीषण धमाका हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग झुलस गए। ये धमाका इतनी जोरदार था कि एक शख्स चौथी मंजिल के वॉशरूम में बैठा था लेकिन धमाके की वजह से दीवार टूट गई और वह तीसरी मंजिल पर आकर गिरा।


सूरत में आज सुबह आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के 5 लोग और ऊपरी मंजिल पर रहने वाला एक शख्स झुलस गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि वॉशरूम और घर का स्लैब भी टूट गया। इसके कारण ऊपरी मंजिल पर वॉशरूम में बैठा शख्स नीचे आकर गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सभी घायलों को इलाज के लिए सूरत के सरकारी अस्पताल और बाद में निजी अस्पताल पहुंचाया गया।

दरअसल सूरत में घरेलू गैस सिलेंडर से गैस के रिसाव की वजह से ये हादसा हुआ। सुबह 6 बजे के करीब सूरत के पुणा इलाके की राधाकृष्ण सोसायटी में बड़ा धमाका हुआ। धमाके के कारण घर में आग भी लग गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि घर के पीछे की दीवार से लेकर घर का स्लैब ओर दरवाजे तक टूट गए। स्लैब टूट जाने से ऊपरी मंजिल पर सुबह वॉशरूम गया शख्स नीचे आकर गिरा। इस दौरान फौरन दमकल विभाग को जानकारी दी गई। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाकर सभी घायलों को सरकारी अस्पताल भेज दिया। परिवार की मांग पर बाद में सभी घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया।

Related Articles

Back to top button