बिलासपुर
नवजात का आधा कटा शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस….
बिलासपुर में सोमवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रिवर व्यू रोड पर फुटपाथ पर नवजात शिशु का आधा कटा हुआ शव लावारिस हालत में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को शव के बाकी हिस्से नहीं मिल सके। सिटी पुलिस को आशंका है कि कुत्तों ने शव को सड़क तक खींचा होगा। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं और घटना की वास्तविक वजह जानने के लिए जांच जारी है।