रायपुर
फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, ASP ने दी मामले की पूरी जानकारी…..
राजधानी रायपुर एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आई है. इस मामले में कीर्तन राठौर ASP ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E812 में बम की सूचना मिली थी, जिसके बाद तत्काल विमान को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
सभी यात्रियों को विमान से उतारा कर पुरे और प्लान की जांच की गई. एक यात्री ने फ्लाइट अटेंडेंट को कहा की फ्लाइट में डायनामाइट जो किसी भी समय क्रैश हो सकता है, जिसके बाद पायलट ने सबसे करीबी स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की.
यात्री का नाम निमेष मंडल है यात्री से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है और उसके खिलाफ एविएशन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.