हाथी का शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप, सवालों के घेरे में वन अमला
(शशि कोन्हेर) : रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चुहकीमार में आज फि र एक जंगली हाथी का शव मिला है। गांव में हाथी का शव मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृत हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही जंगली हाथी के मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
लेकिन स्थानीय लोगों ने इसे करंट से शिकार की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बनहर बीट में आज एक जंगली हाथी का शव मिलने से वन विभाग में हडकंप मच गया है। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
विभाग के अधिकारी अभी तक कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि मृत हाथी की उम्र करीब 5 से 6 वर्ष की होगी। बीती रात ही जंगली हाथी की मौत होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
जंगली हाथी की मौत के कारणों का पता नही चल सका है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जंगली हाथी के मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।