खुलते ही शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, 1100 से ज्यादा गिरा सेंसेक्स….
(शशि कोन्हेर) : चंद दिनों की राहत के बाद शेयर बाजार में फिर से बिकवाली का दौर लौट आया है. लगातार गिरावट के बाद इस सप्ताह बाजार को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन आज गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही बाजार भरभरा गया. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) शुरुआती कारोबार में ही 2 फीसदी से ज्यादा नुकसान में चले गए.
खुलते ही इस कदर गिरा बाजार
बाजार प्री-ओपन सेशन से ही भारी गिरावट के संकेत दे रहा था. प्री-ओपन में बीएसई सेंसेक्स 1500 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था. एसजीएक्स निफ्टी भी 300 अंक से ज्यादा की गिरावट में था. बाजार जैसे ही ओपन हुआ, सेंसेक्स 950 अंक से ज्यादा के नुकसान में चला गया. चंद मिनटों के कारोबार में बाजार और गिरता ही चला गया. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 1115.13 अंक (2.06 फीसदी) गिरकर 53,093.40 अंक पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी 332.20 अंक (2.04 फीसदी) के नुकसान के साथ 15,900 अंक के पास बना हुआ था.
कल मजबूत शुरुआत के बाद हुआ घाटा
इससे पहले बुधवार को भी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. बुधवार को बाजार ने कारोबार की शुरुआत तो बढ़त के साथ की थी, लेकिन दोपहर बाद रेड जोन में चला गया था. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 109.94 अंक (0.20 फीसदी) गिरकर 54,208.53 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 19 अंक (0.12 फीसदी) फिसलकर 16,240.30 अंक पर बंद हुआ था.
सप्ताह की शुरुआत रही थी अच्छी
सप्ताह के शुरुआती दोनों दिन लंबे समय बाद बाजार में तेजी देखने को मिली थी. मंगलवार को सेंसेक्स 1,344.63 अंक (2.54 फीसदी) की बढ़त के साथ 54,318.47 अंक पर और निफ्टी 417 अंक (2.63 फीसदी) उछलकर 16,259.30 अंक पर रहा था. सोमवार को सेंसेक्स 180.22 अंक (0.34 फीसदी) चढ़कर 52,973.84 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 81.25 अंक (0.51 फीसदी) मजबूत होकर 15,863.40 अंक पर बंद हुआ था.