कोरबा रेंज में भालू घुसने से मचा हड़कंप,कुल्हाड़ी और डंडा लेकर घरों से निकले ग्रामीण…..
कोरबा : कोरबा रेंज के शहर से लगे भालूसटका गांव में तीन भालू देखे जाने से हड़कंप मच गया। एक मादा भालू और उसके दो बच्चे साथ मे देखे गए हैं। गांव में एक किसान के बाड़ी में अमरूद और अरहर खाने घुसा हुआ था।
ये बात आसपास के गांवों में भी पता देखेते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और भालू को दौड़ाने लगे।
ग्रामीण भालू को भगाने हाथ में कुल्हाड़ी और डंडा लेकर दौड़ाते नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। गांव में वन विभाग ने मुनादी कराया और भालू से दूर रहने अपील कर रही है।
वन विभाग ने ग्रामीणों के साथ बैठक भी किया है। भालू के पास न जाएं, इसके अलावा उन्हें किसी तरह का नुकसान न पहुंचाए।
ग्रामीणों की माने तो पिछले तीन चार दिनों से भालू जंगल से निकर आ रहा गांव की तरह आ जाते हैं। एक मादा भालू और दो बच्चे हैं, जो किसानों के बाड़ी में लगे अमरूद और अरहर को खा रहे हैं।