गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

सेखवा ग्राम पंचायत कार्यालय से पेंड्रा पहुच मार्ग में जगह-जगह थे गड्ढे, मरवाही सीईओ की तत्परता से कराया गया रिपेयरिंग

(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – सीसी रोड निर्माण हेतु लंबे समय से ग्रामीणों के द्वारा की जा चुकी है मांग, आज पर्यंत तक नही बन सका पक्की सड़क।

दरअसल मरवाही जनपद पंचायत के सेखवा ग्राम में लंबे समय से सड़कों की मरम्मत न होने से मोहल्ले में सड़कों की हालत खराब थी ग्राम पंचायत कार्यालय से वार्ड 9 होते हुए पेंड्रा पहुच मार्ग में जगह जगह गड्ढे होने से राहगीरों को चलना दूभर था और ग्रामीण लंबे समय से परेशान थे जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा उक्त मार्ग में जगह जगह गड्ढे और कीचड़ होने की जानकारी मरवाही सीईओ राहुल गौतम दी जिस पर मरवाही सीईओ ने पंचायत सचिव चूड़ामणि प्रजापति को उक्तमार्ग को रिपेयर कराने हेतु निर्देशित किया। सीईओ के निर्देशन के बाद पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं सचिव के द्वारा वार्ड 9 से पेंड्रा पहुच मार्ग का मुरुमिकरण कर रिपेयर कराया गया । पूरे कार्य के दौरान नव पदस्थापना में पहुचे सचिव चूड़ामणि प्रजापति भी मौके में उपस्थित होकर अपने सक्रियता दिखाई और रिपेयरिंग का काम कराया। वही मरवाही सीईओ राहुल गौतम की तत्परता से मार्ग रिपेयर हो जाने से स्थानीय मोहल्लेवासियो में हर्ष व्याप्त है और उनका आभार जतलाया है । हालाकि मोहल्ले वासियों के द्वारा उक्त मार्ग में सीसी रोड निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है बीते दिनों ग्रामीणों ने सेखवा ग्राम में प्रवास के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल को भी सीसी रोड निर्माण कराने हेतु आवेदन दिया था लेकिन सीसी रोड निर्माण की मांग अब तक पूरा नही हो पाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button