यूपी के मदरसों में होगा बड़ा बदलाव, इंग्लिश मीडियम की तरह होगी पढ़ाई…..
(शशि कोन्हेर) : आने वाले अप्रैल महीने से उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन से जुड़े मदरसों में प्रदेश के प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तरफ एडमिशन किए जाएंगे। आने वाले शैक्षणिक वर्ष से मदरसों में किसी प्राइमरी स्कूल की तरफ बच्चों का नर्सरी क्लास में एडमिशन किया जाएगा। इसके बाद वह LKG और UKG क्लास में जाएगा और फिर उसका पहली क्लास में एडमिशन किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि मदरसों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश देने का फैसला टीचर्स द्वारा फर्स्ट क्लास के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के दौरान आने वाली समस्याओं की शिकायत के बाद लिया गया था।
उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि टीचर्स और अभिभावकों की मांग के बाद हमने प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया। इससे मदरसे के छात्रों को धार्मिक के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी दी जा सकेगी। उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य होगा जहां मदरसों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं संचालित की जाएंगी।