दुनिया को अलविदा कह चुके हैं रामायण के ये कलाकार….किसी की दर्दनाक हादसे तो किसी की कैंसर से हुई मौत
(शशि कोन्हेर) : 36 साल पहले रामानंद सागर की ‘रामायण’ का पहला एपिसोड प्रसारित हुआ था। लेकिन, आज भी यदि कोई इनके किरदारों को देख लेता है तो उन्हें सम्मान देता है। उन्हें भगवान की तरफ पूजने लगता है। हालांकि, दुखद बात ये है कि इस बहुप्रसिद्ध टीवी सीरियल ‘रामायण’ के कई किरदार आज हमारे बीच मौजूद नहीं हैं। हमें जीवन जीने का सलीका सिखाने वाले दारा सिंह (हनुमान), मुकेश रावल (विभीषण), विजय अरोड़ा (मेघनाथ) जैसे कई कलाकार अब हमारे बीच नहीं हैं। कुछ बीमारी की वजह से तो कुछ जिंदगी की असल समस्याओं की वजह से इस दुनिया से चले गए। आइए इन कलाकारों के बारे में जानते हैं।
दारा सिंह (हनुमान)
जब भी भगवान राम का जिक्र होता है तब हनुमान जी का नाम अपने आप आ जाता है। बता दें, रामानंद सागर की रामायण में हनुमान जी का किरदार दिग्गज अभिनेता दारा सिंह ने निभाया था। पहले दारा सिंह ने पहलवानी में नाम कमाया और फिर अभिनय की दुनिया में छाप छोड़ी। हनुमान जी का किरदार निभाने के तकरीबन 24 साल बाद दारा सिंह का निधन हो गया। 84 साल की उम्र में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तब उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
श्याम सुंदर कालानी (सुग्रीव)
रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले अभिनेता श्याम सुंदर कलानी का हाल ही में निधन हुआ था। दरअसल, अभिनेता लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। बता दें, श्याम सुंदर कलानी ने रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने के साथ-साथ ‘जय हनुमान’ में हनुमान जी भूमिका भी निभाई थी।
ललिता पवार (मंथरा)
दिग्गज अभिनेत्री ललिता पवार ने रामायण में रानी कैकेयी की दासी मंथरा का किरदार निभाया था। यूं तो हिंदी सिनेमा में उन्हें खलनायिका के तौर पर खूब पहचान मिली थी। लेकिन, फिर कैंसर ने 24 फरवरी 1998 के दिन उनकी जान ले ली।
मुकेश रावल (विभीषण)
मुकेश रावल ने रावण के भाई विभीषण का किरदार निभाया था। साल 2016 की बात है। मुकेश रावल अपने बेटे की मौत के सदमे से जूझ रहे थे। एक दिन खबर आई कि ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई।
चंद्रशेखर वैद्य (राजा दशरथ के महामंत्री सुमंत)
रामायण में राजा दशरथ के महामंत्री सुमंत का किरदार अभिनेता चंद्रशेखर वैद्य ने निभाया था। दो साल पहले ही उम्र संबंधी दिक्कतों के चलते उनका निधन हो गया था।
विजय अरोड़ा (मेघनाद)
रामायण में मेघनाद का किरदार विजय अरोड़ा का साल 2007 में पेट के कैंसर के चलते निधन हो गया था। बता दें, उन्होंने अपने करियर में 110 फिल्मों और करीब 500 से अधिक सीरियल्स में काम किया था।