लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली प्रत्याशियों की सूची में यह हैं बड़े नाम….
भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इसमें कुल 195 नाम शामिल हैं। अगर एक नजर में देखें तो बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं किया गया है।
अगर बड़े नामों पर नजर डालें तो तमाम सांसदों का टिकट बरकरार रखा गया है। इसमें कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं, चुनावी मैदान में नजर आएंगे। अगर लिस्ट की बात करें तो सबसे बड़ा नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो एक बार फिर वाराणसी से मैदान में उतरेंगे।
मध्य प्रदेश में गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते और विदिशा से शिवराज सिंह चौहान के नाम शामिल हैं।
राजस्थान में बीकानेर से बीकानेर अर्जुन राम मेघवाल, अलवर से भूपेंद्र यादव, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, कोटा से कोटा ओम बिड़ला और झालावाड़-बारां से दुष्यंत सिंह जैसे बड़े नाम हैं।
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, मथुरा से हेमा मालिनी, खीरी से अजय मिश्रा टेनी, उन्नाव से साक्षी महाराज, लखनऊ से राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति के नाम हैं।
इसके अलावा गोरखपुर से रविकिशन, आजमगढ़ से दिनेशलाल यादव निरहुआ के नाम बरकरार रखे गए हैं। पश्चिम बंगाल की बात करें तो कूचबिहार से नीशीथ प्रमाणिक, आसनसोल से भोजपुरी गायक पवन सिंह, हुगली से लॉकेट चटर्जी, बेलूरघाट से सुकांता मजूमदार और कांथी से सुवेंदु अधिकारी के नाम घोषित किया गया है।