मनोरंजन

बॉलीवुड के ये एक्टर राम रावण के रोल में आएंगे नजर, बड़े बजट में बनाई जाएगी ‘रामायण’

Advertisement

(दिलीप जगवानी) : मुंबई – बॉलीवुड के दो स्टार रितिक रोशन और रणबीर कपूर के बंद दरवाजे के पीछे की मीटिंग इन दिनों काफी चर्चा में है। बताया जा रहा है कि नमित मल्होत्रा के ऑफिस पहुंचकर दोनों स्टार्स ने बंद दरबाज के पीछे मुलाकात की है। ख़बरों की मानें तो रितिक रोशन और रणबीर कपूर ने फिल्म ‘रामायण’ पर चर्चा की। शनिवार को फिल्ममेकर जैकी भगनानी के ऑफिस में ये दोनों स्टार्स स्पॉट किए गए। इसके बाद से कयास लगने लगे कि जैकी भगनानी दोनों स्टार्स के साथ कोई फिल्म बना रहे हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितिक रोशन और रणबीर कपूर ने नमित मल्होत्रा के ऑफिस पहुंचकर बंद कमरे में मुलाकात कर फिल्म पर चर्चा की। कहा ये भी जा रहा है कि रितिक रोशन और रणबीर कपूर की मीटिंग के दौरान नितेश तिवारी, नमित मल्होत्रा और मधु मंटेना भी मौजूद थे। रिपोर्ट में भी ये भी कहा गया है कि ये फिल्म को लेकर पहली मीटिंग है। रितिक रोशन रावण की तो रणबीर कपूर राम की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि अभी तक सीता के रोल के लिए किसी स्टार का नाम फाइनल नहीं किया गया है। फिल्म रामायण के बारे में एक मीडिया से बातचीत में मधु मंटेना ने कहा था, ‘हम वास्तव में इसे अलग तरह से बता रहे हैं। हम पारंपरिक रामायण को उसकी महानता में बताने जा रहे हैं। पिछले साल हम सभी ने इस पर दोबारा गौर किया वह एक महाकाव्य था जिसे वर्षों पहले बताया गया था तब अनुभव और तकनीक अलग थे। अब हम इस गाथा को बताने के लिए नए अंदाज और आधुनिक तकनीकी साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। रामायण पर फिल्म बनाना हम सभी के जीवन में एक बार आने वाला अवसर है।मधु मंटेना ने ये भी कहा, शुरुआत में हमारे दिमाग में कोई बजट नही था और अब भी कोई आंकड़ा नहीं है। अब हम ये सोच रहे हैं कि इस कहानी कैसे कहें। लेकिन जब प्रॉजेक्ट शुरू किया था। सोचा था कि हम 300 करोड़ रुपये में फिल्म बना सकते हैं लेकिन आज मुझे नहीं लगता है कि इस कहानी को बताने के लिए इतना काफी होगा। लेकिन अल्लू अरविंद, नमित मल्होत्रा और मैं इस फिल्म के साथ जुड़ रहे है। हमें लगता है कि हम यह फिल्म बना पाएंगे।
 

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button