छत्तीसगढ़देश

छत्तीसगढ़ के इन आईएएस और आईपीएस को बनाया गया विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक..देखें आदेश..

रायपुर : छत्तीसगढ़ के 9 आईएएस व तीन आईपीएस को हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

जिसके चलते यह चुनाव अहम माना जा रहा है। और पर्यवेक्षक बन कर गए छत्तीसगढ़ के अधिकारियों की इसमें अहम भूमिका रहने वाली है। चुनाव आयोग ने इसके लिए मीटिंग भी बुलाई है।

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। हरियाणा में एक ही चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होने हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में तीन चरण में मतदान होने हैं। जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर व 1 अक्टूबर को मतदान होने हैं। इसके बाद चार अक्टूबर को मतगणना होगी।

22 अगस्त को निर्वाचन के संबंध में केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक सुबह 9 बजे रखी गई है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर ऑब्जर्वर बनाए गए अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है। अनिवार्य रूप से सभी को उपस्थित होना है। उपस्थित नहीं होने पर कार्यवाही भी की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button