अंतरराष्ट्रीयअन्य

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बीच अमेरिका में छा गए भारतीय मूल के ये नेता

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके मुकाबले भारतीय मूल की कमला हैरिस पिछड़ गईं। इस चुनाव में भारतीय मूल के नेताओं का भी जलवा देखने को मिला। खबर लिखे जाने तक कुल 6 भारतीय मूल के नेता अमेरिकी कांग्रेस का सांसद बनने में सफल रहे हैं।

सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया सीट से जीत हासिल की है। इनके अलावा, कैलिफोर्निया से अमी बेरा, इलिनोइस से राजा कृष्णमूर्ति, कैलिफोर्निया से रो खन्ना, वाशिंगटन से प्रमिला जयपाल और मिशिगन से श्री थानेदार सांसद बनने में सफल रहे हैं।

आपको यह भी बता दें कि मौजूदा कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में इनकी संख्या पांच थी। सभी पांच मौजूदा भारतीय अमेरिकी सदस्यों को प्रतिनिधि सभा के लिए फिर से चुना गया है।

भारतीय-अमेरिकी वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया और पूरे ईस्ट कोस्ट से चुने जाने वाले समुदाय के पहले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया। सुब्रमण्यन ने रिपब्लिकन पार्टी के माइक क्लांसी को हराया। वह वर्तमान में वर्जीनिया राज्य के सीनेटर हैं।

एरिजोना के पहले कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से डॉ. अमीश शाह अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मामूली अंतर से आगे हैं। अगर वह जीत हासिल करने में सफल होते हैं तो प्रतिनिधि सभा में भारतीय अमेरिकियों की संख्या बढ़कर सात हो जाएगी।

सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि वर्जीनिया के 10 वें जिले के लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया ताकि मैं सबसे कठिन लड़ाई लड़ सकूं और कांग्रेस में परिणाम दे सकूं।

यह जिला मेरा घर है। मैंने यहां शादी की, मेरी पत्नी मिरांडा और मैं अपनी बेटियों का पालन पोषण कर रहे हैं और हमारे समुदाय के सामने आने वाले मुद्दे हमारे परिवार के लिए व्यक्तिगत हैं। वाशिंगटन में इस जिले की सेवा जारी रखना सम्मान की बात है।

Related Articles

Back to top button