देश

कांग्रेस में ये वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कहते हैं.. कांग्रेस में रहूंगा.. लेकिन प्रचार वामपंथी पार्टी के प्रत्याशी का करूंगा

(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केवी थॉमस ने कहा है कि वे विधानसभा उप चुनाव में सीपीआई (एम) की अगुआई वाले एलडीएफ़ के उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे. त्रिक्काकारा विधानसभा के लिए उपचुनाव 31 मई को होगा. केवी थॉमस ने कहा- मैं मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अगुआई वाले एलडीएफ़ के चुनाव सम्मेलन में हिस्सा लूँगा. मैं कांग्रेस नहीं छोड़ूँगा. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें निकालती है, तो उन्हें करने दीजिए.


केवी थॉमस वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हैं और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वे कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ेंगे. केवी थॉमस ने कहा कि कांग्रेस में काफ़ी बदलाव आ गया है. कांग्रेस अब वो पार्टी नहीं रही, जिसे उन्होंने देखा था. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उन्हें पार्टी की गतिविधियों से दूर रखा है. केवी थॉमस ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री विजयन के काम की तारीफ़ की थी. उन्होंने फिर कहा कि वे अपने बयान पर क़ायम हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button