सोमवार से महंगी हो जाएंगी ये चीजें..…
नई दिल्ली – अगर आप घर का सामान लेने बाजार जा रहे हैं तो अपना बजट चेक करके जाएं। सोमवार से घरेलू इस्तेमाल की बहुत सी चीजें महंगी हो जाएंगी। इसका मतलब यह हुआ कि जिन चीजों के लिए आपको पहले कम पैसे देने पड़ रहे थे, अब उनके लिए थोड़ी और जेब ढीली करनी होगी। जो चीजें महंगी होने वाली हैं, उनमें पनीर, दही, लस्सी और छाछ जैसी चीजें शामिल हैं। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने गुरुवार को प्री-पैकेज्ड, प्री-लेबल दही, लस्सी और बटर मिल्क सहित कुछ अन्य उत्पादों के लिए कर छूट समाप्त करने के जीएसटी परिषद के निर्णय को अधिसूचित कर दिया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक में इन चीजों से छूट समापत करने के निर्णय लिया गया था। इसके बाद इन चीजों पर अब 5 फीसद की दर से जीएसटी लगेगा। हालांकि जो सामान पैक्ड नहीं हैं या किसी ब्रांड के तहत नहीं आते, उन पर जीएसटी से छूट जारी रहेगी।
प्री-पैक्ड और लेबल्ड मीट और मछली, दही, लस्सी, पनीर, शहद और आनाज पर अब जीएसटी छूट खत्म कर दी गई है। इन चीजों पर 5 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा।
सोमवार से चेक जारी करने के लिए बैंकों द्वारा लिए जाने वाले शुल्क पर 18 प्रतिशत GST लगाया जाएगा।
5,000 रुपये से अधिक के अस्पताल के कमरे के लिए अब अधिक पैसा देना होगा। इस पर 5 फीसद जीएसटी देना होगा।
मैप, एटलस और ग्लोब पर 12 फीसद की दर से जीएसटी लगेगी।
एलईडी लाइट, फिक्स्चर और एलईडी लैंप के लिए भी अधिक भुगतान करना होगा। इस पर अब 18 फीसद जीएसटी देना होगा। पहले इन चीजों पर जीएसटी की दर 12 फीसद थी।
ब्लेड, चाकू, पेंसिल शार्पनर आदि पर जीएसटी बढ़ाकर 18 फीसदी कर दी गई है। ऐसे में इन चीजों के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी।