छत्तीसगढ़

एलएचबी कोच से लैस होंगी यह ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा..

बिलासपुर : रेलवे प्रशासन यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में पारंपरिक कोचों की जगह अब अत्याधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोचों का उपयोग किया जाएगा। इससे यात्रियों को अधिक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा अनुभव मिलेगा।

एलएचबी कोचों की विशेषताएं बताते हुए रेलवे ने कहा कि ये कोच यात्रियों के लिए ज्यादा जगह और आराम की सुविधा प्रदान करते हैं। यह कोच तेज गति से चलने में सक्षम हैं और 160 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति का सामना कर सकते हैं।

जबकि पुराने कोचों की गति सीमा 110-130 किलोमीटर प्रति घंटे तक थी। इसके अलावा, एलएचबी कोचों में अधिक बर्थ की संख्या भी उपलब्ध होती है, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान बर्थ की उपलब्धता में आसानी होगी।

एलएचबी कोच हाइड्रोलिक सस्पेंशन के साथ आते हैं, जो झटकों को कम करके यात्रा को आरामदायक बनाते हैं। इनकी संरचना इस तरह से है कि ये रेल हादसों के दौरान भी ज्यादा सुरक्षित साबित होते हैं।

इन ट्रेनों में मिलेगी एलएचबी कोच की सुविधा:

1. आजाद हिन्द एक्सप्रेस (12129/12130):

पुणे-हावड़ा (12129) में 15 फरवरी, 2025 से।

हावड़ा-पुणे (12130) में 17 फरवरी, 2025 से।

2. रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (11756/11755) एक्सप्रेस:

रीवा-इतवारी (11756) में 19 फरवरी, 2025 से।

इतवारी-रीवा (11755) में 20 फरवरी, 2025 से।

3. हजूर साहिब नान्देड-सांतरागाछी एक्सप्रेस (12767/12766):

नान्देड-सांतरागाछी (12767) में 10 फरवरी, 2025 से।

सांतरागाछी-नान्देड (12766) में 12 फरवरी, 2025 से।


Related Articles

Back to top button