बिलासपुर

चोरों ने जिला अस्पताल में बनाया चोर दरवाजा, अधिकारियों को मतलब नहीं.. चोर हाथ साफ करेंगे तो मचेगा हाहाकार

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर शहर के जिला अस्पताल की बिल्डिंग बाहर से देखने में तो बहुत सुरक्षित लगती है। लेकिन यहां भी चोरों ने जिला अस्पताल के अंदर कबाड़ समेत महंगे उपकरण पार करने के लिए जिला अस्पताल की बाउंड्री वाल तोड़कर, एक चोर दरवाजा बना दिया है।

जिससे भी यदा-कदा आना जाना और भीतर जाकर चोरी के लायक सामान की रेकी करते रहते हैं। जिला अस्पताल के चोर दरवाजे का रास्ता निराला नगर की ओर खुलता है। यहां से चोर चोरी का माल लेकर आसानी से रफूचक्कर हो सकते हैं। यह तो संभव नहीं है कि चोरों के द्वारा बनाए गए इस चोर दरवाजे की जानकारी सक्षम अधिकारियों को नहीं हो।

यहां सवाल यह उठता है कि हर माह जिला अस्पताल पर करोड़ों रुपए खर्च होते हैं। लाखों की बंदरबांट होती है। इसके बावजूद मामूली खर्च लगाकर बाउंड्री वॉल की मरम्मत कर चोरों के इस दरवाजे को बंद क्यों नहीं किया जाता..? जिससे जिला अस्पताल और उसके भीतर का पूरा सामान महफूज रह सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button