छत्तीसगढ़

हाईकोर्ट कर्मचारी के मकान में चोरों का धावा, सोने-चांदी के जेवर और नकदी पार…..

बिलासपुर चकरभाटा क्षेत्र के रामा वैली में चोरों ने हाई कोर्ट कर्मचारी के मकान में धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी पार कर दिए।

सुबह जब हाई कोर्ट कर्मचारी जागे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। कर्मचारी ने घटना की शिकायत थाने में की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

चकरभाटा के रामा वैली में रहने वाले संतोष कुमार साहू हाई कोर्ट में टाईपिस्ट हैं। बुधवार की रात भोजन के बाद वे परिवार के साथ सोने चले गए। गुरुवार की सुबह जब वे जागे तो मेन गेट खुला हुआ था।

कमरे में सामान बिखरे थे। मेन गेट का सेंटर लाक तोड़कर घुसे चोरों ने कमरे में रखे आलमारी से सोने-चांदी के जेवर और 45 हजार रुपये पार कर दिए थे। बाउंड्री की दीवार तोड़कर घुसे चोरों ने उनके मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया था।

पीड़ित ने घटना की शिकायत चकरभाटा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

हाई कोर्ट के कर्मचारी ने बताया कि बुधवार की रात उनका परिवार भोजन के बाद कमरे में सो रहा था। इधर चोरों ने मकान के बाउंड्री वाल की दीवार तोड़ दी। साथ ही मेन गेट का सेंटर लाक तोड़ दिया।

इसकी भनक उन्हें नहीं लग सकी। जब चोर उनके कमरे की आलमारी तोड़ रहे थे तब भी उनकी नींद नहीं खुली। सुबह जब वे सोकर जागे तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस की टीम चोरों की तलाश में जुट गई है।

चोरी की शिकायत पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जानकारी जुटाई। इसमें पता चला कि कालोनी के ज्यादातर कैमरे खराब है। आपसपास कैमरे का फुटेज लिया है। इसमें चोरों के सुराग मिले हैं

। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा आसपास के लोगों से संदेहियों की जानकारी ली जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज आसपास के थानों में भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button