बिलासपुर

मालगुजार परिवार के यहाँ चोरो का धावा, 8 लाख का माल पार, चोरो ने कमरों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया घटना को अंजाम

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत पंधी मे गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात चोरो ने धावा बोलकर करीब 8 लाख रुपए के समान पर अपना हाथ साफ कर दिया. पीड़ित अभिषेक धर दीवान ने बताया कि गुरुवार को उनका परिवार खाना खाने के बाद सोने चले गए. चोरो ने घर के पिछले हिस्से से प्रवेश कर करीब तीन कमरो को बाहर से लॉक कर दिया .दूसरे कमरे में रखी करीब 7-8 पेटियां और 3 अलमारी को को चोरों ने अपना निशाना बनाया. अलमारी मे रखे नगदी व सोने चांदी के आभूषण के साथ ही कमरे मे रखी पेटीयो को चोर अपने साथ ले गए.

और बाहर जाकर बड़ी इत्मीनान के साथ तलाशी ली. जब सुबह करीब 3.30 बजे आंखें खुली तब तक काफी देर हो चुका था. चोर ने घर के भीतर रखे आभूषण और नगदी अपने साथ ले गए. पीड़ित के अनुसार करीब ढाई लाख रुपए की चांदी और 5 लाख रूपये के सोने के आभूषण नगदी डेढ़ लाख रुपए की चोरी हुई है. घटना की सूचना पाकर सीपत पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू कर दी है.

मालगुजार है परिवार, घर मे है 25 कमरे :- दीवान परिवार पंधी का मालगुजार परिवार है. यहां नागेश धर दीवान और प्रमोद धर दीवान का परिवार रहता है. चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले अलग-अलग तीन कमरों में सो रहे सात लोगों को बाहर से दरवाजे में लॉक लगाकर बंद कर दिया. सुबह जब 3:30 नींद खुली तो देखा कि दरवाजा नहीं खुल रहा है, इसकी सूचना घरवालों ने तत्काल अभिषेक धर दीवान और अंकुर धार दीवान को दिया,जब वह पंधी पहुंचे तो,घटना की जानकारी लगी.

घर से करीब 200 मीटर दूर खेत मे मिला पेटी :- चोरों अलमारी की तलाशी लेने के बाद,जो भी मिला पार कर दिए, वही कमरों में रखें पेटीयो को घर से बाहर निकाल कर खेत मे ले गए और पूरे इत्मीनान से तलाशी ली, पीड़ित ने बताया कि पेटीयो में चांदी के पुराने बर्तन थे. जिसे चोर अपने साथ ले गए.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button