छत्तीसगढ़

शालीमार एक्सप्रेस के एसी कोच से 11 लाख का माल ले उड़े चोर….



(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – शालीमार- कुर्ला एक्सप्रेस व हावड़ा- मुंबई मेल के एसी कोच में चोरों ने तीन यात्रियों को निशाना बनाया। गहने व नकद मिलाकर 11 लाख 40 हजार रुपये की चोरी हुई है। यात्रियों ने इस घटना की रिपोर्ट रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर जीआरपी थाने में दर्ज कराई। घटना रायगढ़ से बिलासपुर के बीच की है। इसलिए रायपुर जीआरपी ने शून्य में अपराध दर्ज कर केस डायरी बिलासपुर जीआरपी थाने को भेजी। असल अपराध कायम कर जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है।


जीआरपी के अनुसार निकेट लेख एवेन्यु काके रोड रांची झारखंड निवासी मधुसुदन अग्रवाल 18050 शालीमार- कुर्ला एक्सप्रेस के ए- 1 कोच की बर्थ नंबर 39, 31, 1, 3, 4, 12, व 06 परिवार के साथ राऊरकेला से रायपुर के लिए यात्रा कर रहे थे। रायपुर में उनकी बेटी रहती है। यहां कुछ नेंगचार का कार्यक्रम था। बिलासपुर से ट्रेन रवाना होने के बाद सुबह 07:10 सुबह देखा तो सीट नंबर 31 के नीचे रखा काले रंग का सूटकेश नहीं था। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था।सूटकेश के अंदर कपडे के अलावा सोने की दो चूड़ी, एक हीरे का नेकलेश, हीरे की कान की बालियां व अंगूठी, सोने की एक चेन, कान की बाली, अंगुठी समेत छह लाख 10 हजार रुपये के गहने रखे थे। इस घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल टीटीई को दी। इसके अलावा 139 हेल्प लाइन पर पर शिकायत दर्ज।


दूसरी घटना भी शालीमार एक्सप्रेस की है। झारखंड सराईकेला निवासी संजय कुमार चौधरी ए- कोच की बर्थ नंबर 41, 38, 42 व 40 में स्वजन के साथ टाटानगर से रायपुर के लिए यात्रा कर रहे थे। दोनों ट्राली बैग के वह बर्थ ने 37 के नीचे रझे हुए थे। जब ट्रेन झारसुगड़ा पहुंची तो उनकी आंख लग गई। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में नींद खुली, तब उन्होंने देखा कि दोनों ट्राली बैग रहे थे। बैग में कपड़ो के अलावा पांच लाख रुपये नकद रखे हुए थे। इस मामले की रिपोर्ट भी प्रार्थी यात्री ने रायपुर जीआरपी थाने में दर्ज कराई है। तीसरी घटना हावड़ा- मुंबई मेल ट्रेन की है। पश्चिम बंगाल के बांकुरा निवासी अरुणगदास सासु मां का इलाज कराने के लिए मुंबई जा रहे थे। उनका रिजर्वेशन 43, 44 व 45 नंबर बर्थ था। उन्होंने ट्राली सूटकेश नीचे चेन बांधकर रखा। सुबह आठ बजे नींद खुली, तो देख सूटकेश गायब था। जिसके अंदर 20 हजार रुपये नकद समेत 30 हजार रुपये के समान थे।


घटना की जानकारी मिलने के बाद बिलासपुर रेलवे के दोनों सुरक्षा विभाग जीआरपी व आरपीएफ का अमला सकते में है। दोनों ने जांच के लिए अलग- अलग टीम बनाई है। यह टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। वहीं रायगढ़ से लेकर बिलासपुर तक जितने रेलवे स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनकी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही ठोस सुराग मिलने की उम्मीद है।

रेलवे स्टेशन के अलावा जीआरपी की एंटी क्राइम टीम को शहर के सभी होटल व लाज की जांच करने की जिम्मेदारी मिली है। टीम के सदस्य सभी जगह जाकर पूछताछ कर रहे है। इनके कमरों में ठहरे लोगों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button