रेलवे स्टेशन पर मां के साथ सो रहे सात माह के बच्चे को ले उड़े चोर, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध
(शशि कोन्हेर) : मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से चोरी हुए सात माह के बच्चे को अभी जीआरपी तलाश नहीं पाई है। जीआरपी की टीमों ने अलीगढ़, हाथरस में भी बच्चे की तलाश की है। संदिग्ध का फोटो जारी किया है।
राधा पत्नी करण निवासी परखम मंगलवार शाम छह बजे अछनेरा की तरफ से आने वाली पैसेंजर से अपने सात माह के बच्चे संजय, मां सविता, भाई मंगल, भाई जमुना के साथ मथुरा आईं थीं। बुधवार की सुबह उनका सात महीने को बच्चा प्लेटफार्म नंबर आठ/नौ से चोरी हो गया था। जीआरपी की टीमें बच्चे की तलाश में अलीगढ़, हाथरस पहुंची हैं।
सीसीटीवी में कैद हुई बच्चे के चोरी की घटना
चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। संदिग्ध बच्चे को लेकर धौली प्याऊ की ओर जाता दिख रहा है। धौली प्याऊ क्षेत्र के होटलों के सीसीटीवी में भी बच्चे को ले जा रहा व्यक्ति दिखाई दिया है। वह आटो से मुर्गा फाटक की ओर जाता दिखा है। संभावना जताई जा रही है कि संदिग्ध हाथरस या अलीगढ़ गया है।
थाना जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि संदिग्ध का फोटो जारी कर दिया गया है। सिविल पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज निकाले गए हैं।