बिलासपुर

जीआरपी एंटी क्राइम टीम की लगातार तीसरी कार्यवाही

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – ट्रेन के जरिए शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को जीआरपी एन्टी क्राइम यूनिट की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित शराब मध्यप्रदेश से लेकर बिलासपुर आ रहा था। पकड़े गए 60 बोतल अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 50 हजार आंकी गई है।


आगामी चुनाव के मद्देनज़र पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर एस आर पी रेल रायपुर के आदेश पर जी आर पी एंटी क्राइम टीम लगातार ट्रेनों में नशे की सामग्री का तस्करी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी बीच टीम के सदस्यों ट्रेनों की जांच कर रहे थे। तभी भाटापारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म  नं 02 में खड़ी ट्रेन छत्तीसगढ़ एक्स. में स्लीपर कोच में एक व्यक्ति  लाला भारद्वाज अल्मोड़ा मध्यप्रदेश के पास पहुँची। जिसके  2 ट्राली और एक पिठ्ठू बैग की तलासी ली गई तो उसमें जिसके अंदर अंग्रेज़ी  शराब मैकडाउल नंबर और सनी गोवा शराब की बोतले बरामद हुई। उसके बाद टीम ने कार्यवाही के लिए जी आर पी चौकी भाटापारा को शराब और युवक को सुपुर्द किया। जहाँ उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट.में कार्यवाही कर उसे मान. न्याय. पेश किया गया। इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान चौकी प्रभारी स.उ.नि. गोपी नाथ पैकरा,जीआरपी एंटी क्राइम टीम के आरक्षक,लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति , संतोष राठौर ,सौरभ नागवंशी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button