अरबपति हो जाएगा ये बैंक….! राम भक्त सदस्यों मे दर्जनों है 80 पार
(दिलीप जगवानी के साथ राजा खान) : बिलासपुर – भगवान श्री राम के प्रति अगाध प्रेम रखने वाले उनके भक्त राम नाम बैंक को अरबपति बनाने से चंद कदम दूर है. शहर के अंतर्राष्ट्रीय सीताराम नाम बैंक के सदस्यों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है. प्रभु के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संस्थापक महेश चंद्र बेहद आनंदित है.
97 करोड़ बार राम का नाम लिखे कापियों का अनूठा संग्रह शहर के सीताराम नाम बैंक मे है. भक्त रूप मे इसके 1082 सदस्यों ने खुद और दूसरों को प्रेरित कर य़ह कर दिखाया है. इस बैंक का मुख्यालय उत्तर प्रदेश के अयोध्या में है. बिलासपुर शाखा का शुभारंभ अप्रैल 2022 में हुआ था. वरिष्ठ एडवोकेट रमेश चन्द्र गुप्ता बैंक के संस्थापक है.प्रभु श्री राम नाम की पूंजी का वे हिसाब किताब रखते है. राम जन्म भूमि मे भगवान की विधिवत स्थापना की ख़बर के बाद से ही रमेश चंद्र उस क्षण का दर्शन करने उत्साहित हैं वे कहते प्रभु के प्राण प्रतिष्ठा करने से सभी सदस्य बेहद आनंदित है.
बहुत जल्दी य़ह बैंक अरबपति हो जाएगा. एक करोड़ से अधिक राम नाम लिख चुके 15 सदस्यों मे शहर के juna bsp निवासी हनुमान प्रसाद 4 करोड़ हिरी के रामा राव छेदईया 2.81 करोड़ और सबसे अधिक राम नाम 8 करोड़ लिख चुके महेश चंद्र गुप्ता अब भी सक्रिय है.
इंटरनेट और टीवी मे जिस तरह का मानसिक प्रदूषण परोसा जा रहा इससे ध्यान हटाने की मुहिम के तहत लोगों को प्रभु का नाम लिखने और अध्यात्म को बढावा देने राम नाम बैंक स्थापित किया है. अंतरराष्ट्रीय श्री सीताराम नाम बैंक का मुख्यालय उत्तर प्रदेश के अयोध्या में है जिसकी एक शाखा का शुभारंभ पिछले साल अप्रैल में रामनवमी के दिन शहर में हुआ था. इंटरनेट और टीवी मे जिस तरह का मानसिक प्रदूषण परोसा जा रहा इससे ध्यान हटाने की मुहिम के तहत लोगों को प्रभु का नाम लिखने और अध्यात्म को बढावा देने राम नाम बैंक स्थापित किया है. राम नाम की लगन से बैंक के सदस्यों की संख्या हर महीने बढ़ रही है.