ये मतदाताओं को रिझाने का नया पैंतरा..जगह जगह करा रहे हैं बिरयानी पार्टी
(शशि कोन्हेर) : मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने मतदाताओं को लुभाने के लिए एक अनूठा अभियान शुरू किया है। दरअसल लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मध्य प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और भोपाल में पार्टी की ताकत बढ़ाने के लिए राज्य में बिरयानी पार्टी का आयोजन कर रही है।
विधानसभा चुनाव से पहले पैठ बनाने की कोशिश में
एआईएमआईएम के नेता और नरेला सीट से दावेदार पीरजादा तौकीर निजामी ने कहा कि लोग दावत में जा रहे हैं और अतिथि देवो भव के तहत स्वादिष्ट बिरयानी का स्वाद ले रहे हैं। निजामी ने दावा किया कि अकेले भोपाल की नरेला विधानसभा में जहां 40 फीसदी लोग मुस्लिम समुदाय के हैं, वहां करीब 25 हजार लोग पार्टी में शामिल हुए हैं।
निजामी ने कहा कि हमारा प्रयास विधानसभा चुनाव से पहले एआईएमआईएम से 10 लाख से अधिक सदस्य बनाने का है। लोग उत्साह के साथ ओवैसी के साथ जुड़ रहे हैं। हम नरेला में लोगों को शामिल करने के लिए बिरयानी दावत भी दे रहे हैं। साथ ही कहा रि हैदराबादी बिरयानी भारत में ओवैसी के बाद बहुत प्रसिद्ध है।
AIMIM ने मध्य प्रदेश में एक लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का किया दावा
एआईएमआईएम के कई नेताओं का दावा है कि अब तक पार्टी ने मध्य प्रदेश में एक लाख से ज्यादा सदस्य बनाए हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम मध्य प्रदेश की 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर जैसे शहरों में एआईएमआईएम के दावेदारों ने भी जोर-शोर से काम करना शुरू कर दिया है।