देश
ये है भारतीय रेलवे के इतिहास में 1 करोड़ रुपए जुर्माना वसूलने वाली पहली महिला टिकट चेकर
(शशि कोन्हेर) : रेलवे में पदस्थ रोजलीन एरोकिया मेरी नामक महिला टिकट चेकर की सेवा को उत्कृष्ट मानते हुए हाल ही में रेलवे ने उनकी सराहना की है।
टिकट चेकर (टीटी) के रूप में उनके द्वारा ईमानदारी से निभाई जा रही ड्यूटी को लेकर रेल मंत्रालय उनका मुरीद हो गया है।
इस महिला टिकट चेकर करने भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली ऐसी महिला टिकट चेकर होने का इतिहास बना डाला है।
जिसने अपनी ड्यूटी के दौरान अब तक ट्रेनों में बिना टिकट अथवा नियम विरुद्ध सफर करने वालो से यात्रियों से रिकॉर्ड एक करोड़ रुपए से अधिक राशि जुर्माने की वसूल की है।