छत्तीसगढ़

ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए खतरा बना यह लोन ऐप, गूगल प्ले स्टोर से भी हटा..

मोबाइल ऐप से फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, अगर आपके ऐंड्रॉयड फोन में लोन ऐप हैं, तो आपको और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। सरकार के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट CyberDost ने एक लोन ऐप को लेकर यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है।

इस लोन ऐप का नाम CashExpand-U Finance है। CyberDost ने एक X पोस्ट करके इस ऐप से यूजर्स को सावधान रहने के लिए कहा है। साइबर दोस्त ने कहा कि ऐप का खतरनाक विदेशी कंपनियों से कनेक्शन है

मामले की गंभीरता को देखते हुए इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। हटाए जाने से पहले तक इस ऐप को 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था। ऐप को 4.4 स्टार की रेटिंग मिली थी और इस पर 7 हजार से ज्यादा रिव्यू भी थे।

इस ऐप से यूजर्स को किस तरह के खतरे हैं इस बारे में साइबर दोस्त की तरफ से डीटेल जानकारी नहीं दी गई है। पोस्ट में CyeberDost ने आरबीआई, गूगल प्ले और मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस को भी टैग किया है।

यूजर्स तुरंत करें यह काम
अगर आपके फोन में यह ऐप है, तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें। ऐप को फोन से रिमूव करने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं। यहां दिए गए ऐप ऑप्शन पर टैप करें और लोन ऐप को सर्च करें।

ऐप मिलने के बाद अगले पेज पर दिए गए अनइंस्टॉल ऑप्शन पर टैप कर दें। ऐसा करने से यह ऐप आपके फोन से अनइंस्टॉल हो जाएगा। ऐप को अनइंस्टॉल करने से पहले अकाउंट और डेटा को डिलीट करना भूलें।

Related Articles

Back to top button