श्रीलंका में सत्तारूढ़ पार्टी के इस सांसद ने…पहले भीड़ पर गोली चलाई…और फिर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली
(शशि कोन्हेर) : श्रीलंका में सरकार समर्थक और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प के दौरान सत्ताधारी दल के एक सांसद की मौत हो गई. सत्ताधारी दल के सांसद अमरकीर्ति अथुकोराला ने सोमवार को पहले सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई और फिर खुद को गोली मार ली. यह हादसा कोलंबो के बाहरी इलाके में हुआ. पुलिस ने बताया कि अमरकीर्ति ने निट्टामबुआ में उनकी कार को रोकने की कोशिश कर रहे दो लोगों पर गोली चला दी. गोली लगने में एक शख्स की मौत हो गई.
इसके बाद लोगों के गुस्से से बचने के लिए सांसद ने नजदीक ही एक बिल्डिंग में छिपने की कोशिश की. लेकिन नाराज लोगों ने पूरी बिल्डिंग घेर ली. लोगों से घिरा देख सांसद ने खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौत हो गई.
श्रीलंका में सोमवार से सरकार समर्थक और विरोधियों के बीच झड़प शुरू हो गई थी.कोलंबो में इस झड़प के दौरान 138 लोग घायल हो गए.
इन्हें कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. ये झड़प तब शुरू हुई, जब सरकार समर्थक प्रदर्शनकारियों ने गॉल फेस में प्रदर्शन कर रहे लोगों के तंबुओं को उखाड़ना शुरू कर दिया. सरकार समर्थकों की ओर प्रदर्शनकारियों पर हमले के बाद जवाबी हिंसा शुरू हो गई.