खेल

इस खिलाड़ी ने शतक ठोककर रचा इतिहास….एक साथ तोड़ा रॉस टेलर, सहवाग और गांगुली का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में केन विलियमसन ‘संकटमोचन’ बने और 132 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए. विलियमसन का यह टेस्ट में 26वां शतक है. बता दें कि अपने शतकीय पारी के दौरान विलियमसन ने इतिहास रच दिया. अब वो टेस्ट में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर न्यूजीलैंड कप्तान ने रॉस टेलर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. टेस्ट में विलियमसन ने अपने करियर में अब 7787 रन बना लिए हैं जिसमें 26 शतक और 33 अर्धशतक है. वहीं, रॉस टेलर ने अपने टेस्ट करियर में 7683 रन बनाए थे. टेलर के नाम टेस्ट में 19 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज थे.


अपनी 132 रन की पारी में विलियमसन ने 282 गेंद का सामना किया जिसमें 12 चौके जमाए. विलियमसन को हैरी ब्रूक ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है.

गांगुली, सहवाग और कुक को विलियमसन ने पछाड़ा
वही, इंटरनेशनल क्रिकेट में विलियमसन के 39 शतक हो गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में न्यूजीलैंड कप्तान ने भारत के वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और इंग्लैंड के एलिस्टर कुक को पछाड़ दिया है. सहवाग, गांगुली और कुक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 38 शतक लगाने में सफल रहे थे.


फैब 4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली ने अबतक 74 शतक लगाए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर जो रूट हैं जिन्होंने अबतक 44 शतक ठोके हैं. स्टीव स्मिथ के नाम अब कुल 42 शतक हो गए हैं. वहीं, विलियमसन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 39 शतक दर्ज हैं.


बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड ने फॉलोऑन दिया था. कीवी टीम दवाब में थी लेकिन कप्तान विलियमसन ने साहसिक पारी खेलकर टीम को मुश्किल समय से बाहर निकाला और ये खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर अब 250 रन की बढ़त हासिल कर ली है. यानि अब मैच किसी भी टीम के पाले में जा सकता है. यदि कीवी गेंदबाज ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया तो फिर इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा. न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट मैच में शानदार कमबैक किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button