छत्तीसगढ़

महाकुंभ मेले के लिए रेलवे द्वारा चलाई जा रही है यह स्पेशल ट्रेन

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले के दौरान संगम में स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुखद बनाने के लिए रेलवे द्वारा विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस अवसर पर तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, जो रायगढ़, बिलासपुर और दुर्ग से वाराणसी के बीच संचालित होंगी।


महाकुंभ के दौरान यात्रियों को कन्फर्म सीट/बर्थ की अधिकतम सुविधा देने और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए ये स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल रायगढ़, बिलासपुर, कटनी ,प्रयागराज, वाराणसी होते हुए कुल तीन फेरे के लिए चलेगी।

दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर,कटनी,प्रयागराज, वाराणसी तीन फेरे और बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल बिलासपुर,कटनी,प्रयागराज,वाराणसी कुल तीन फेरे के लिए चलेगी। गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बालाघाट, नैनपुर, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया के यात्री इन ट्रेनों के माध्यम से कुंभ मेले का लाभ उठा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button