यह ट्रेन आधे रास्ते मे होगी समाप्त.. देखिये लिस्ट..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है ।इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर स्टेशन में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी हेतु प्री-एनआई व एनआई का कार्य किया जा रहा है ।इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित है । इसी कड़ी में निम्न गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा ।विवरण इस प्रकार हैः-
रास्ते में समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाड़ियां–
दिनाँक 11 जनवरी 2024 से 16 जनवरी 2024 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18756 अम्बिकापुर – शहडोल एक्सप्रेस अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा अनुपपुर – शहडोल के मध्य रद्द रहेगी | इसी प्रकार दिनाँक 11 जनवरी 2024 से 16 जनवरी 2024 तक शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18755 शहडोल – अम्बिकापुर एक्सप्रेस अनूपपुर से प्रारम्भ होगी तथा शहडोल – अनूपपुर के मध्य रद्द रहेगी ।
दिनाँक 11 जनवरी 2024 से 16 जनवरी 2024 तक कटनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06617 कटनी – चिरमिरी मेमू पैसेंजर स्पेशल अमलाई स्टेशन में समाप्त होगी तथा अमलाई – चिरमिरी के मध्य रद्द रहेगी | इसी प्रकार दिनाँक 12 जनवरी 2024 से 17 जनवरी 2024 तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी – कटनी मेमू पैसेंजर स्पेशल अमलाई से प्रारम्भ होगी तथा चिरमिरी – अमलाई के मध्य रद्द रहेगी ।