आज से आमरण अनशन करेंगे हजारों संविदा कर्मी
(शशि कोन्हेर) : रायपुर। छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारी अब अपने आंदोलन को बड़ा रूप देने जा रहे हैं। बुधवार से इन संविदा कर्मचारियों ने आमरण अनशन करने का ऐलान कर दिया है। नवा रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर पिछले 2 सप्ताह से संविदा कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। कर्मचारियों के आंदोलन में बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल हो रही हैं।
उल्लेखनीय है कि संविदा कर्मचारी अपनी 1 सूत्रीय नियमितीकरण की मांग को लेकर विगत लंबे अरसे से रायपुर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार बार-बार उन्हें आश्वासन देने के बाद भी नियमितीकरण का निर्णय नहीं ले रही है।
इसके विरोध में सरकार के द्वारा एस्मा लगाने पर कर्मचारियों ने उसके खिलाफ नौकरी से इस्तीफा भेजने का सिलसिला चलाया और अभी तक सभी संविदा कर्मी अपना इस्तीफा संबंधित कलेक्टर को भेज चुके हैं। इसके बाद भी सरकार के द्वारा उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिए जाने पर अब उन्होंने आमरण अनशन का निर्णय लिया है।