कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में हजारों की संख्या में लोग उदयपुर की सड़कों पर उतरे
(शशि कोन्हेर) : कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में गुरुवार सुबह उदयपुर में हज़ारों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे. लोगों ने नारेबाज़ी करते हुए दोषियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि बीते दिन कन्हैया लाल के अंतिम संस्कार से कहीं ज़्यादा लोग आज सड़कों पर उतरे और विरोध दर्ज किया. क़रीब दस हज़ार की संख्या में लोगों ने शांतिपूर्ण तरीक़े से रैली निकाली.
स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि रैली समाप्त होने के दौरान दिल्ली गेट चौराहे के पास कुछ पत्थर रैली पर फेंके गए. लेकिन, किसी तरह का माहौल ख़राब नहीं हुआ और विरोध पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा.
उदयपुर एसपी मनोज कुमार ने बीबीसी से कहा, “बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल हुए है और रैली शांतिपूर्ण रही. शहर में हालत पूरी तरह नियंत्रण में हैं.”
हालाँकि, एसपी मनोज कुमार ने किसी भी तरह के पथराव या किसी घटना से इनकार किया है.
आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत राज्य के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उदयपुर पहुंच रहे हैं.