देश

PM मोदी पर बम से हमले की धमकी..

मुंबई पुलिस को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी वाला एक संदेश मिला है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस नंबर से यह संदेश भेजा गया था, उसका पता राजस्थान के अजमेर का है. संदिग्ध को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को तुरंत रवाना कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर शनिवार तड़के सुबह प्राप्त हुए इस व्हाट्सएप संदेश में दो आईएसआई एजेंटों और प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की साजिश का जिक्र था. जांचकर्ताओं को संदेह है कि संदेश भेजने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने शराब के नशे में धमकी भरे मैसेज भेजे हैं. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन को पहले भी कई बार फर्जी धमकी भरे संदेश मिल चुके हैं. कुछ दिन पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था.

Related Articles

Back to top button