मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल को धमकी, 26/11 जैसे हमले दोहराने का जिक्र…..
मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल को धमकी मिली है जिसमें बड़े आतंकी हमले का जिक्र किया गया है। व्हाट्सऐप पर भेजे संदेश में 26/11 जैसा हमाल करने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जिस नंबर से धमकी दी गई है उसका कनेक्शन पाकिस्तान से है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मैसेज पहले भी आते रहे हैं। लेकिन पुलिस गहराई से जांच पड़ताल कर रही है कि कहीं यह किसी सिरफिरे की तरफ से तो नहीं किया गया है। इस तरह के मैसेज के बाद पुलिस अलर्ट है और किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार है। प्रारंभिक तौर पर जिस नंबर से धमकी भरा संदेश आया है वो पाकिस्तान का नंबर है लिहाजा उसे गंभीरता से लिया जा रहा है।
एजेंसियों को भी दी गई जानकारी
मुंबई पुलिस का कहना है कि इस संबंध में एजेंसियों को भी जानकारी दी गई है। इस मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस तरह की धमकी के पीछे कौन लोग हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द तह तक पहुंचे जाएंगे। बता दें कि अभी हाल ही में जह रायगढ़ जिले में लावारिश बोट से हथियारों की बरामदगी हुई थी तो एटीएस चीफ ने आतंकी संभावना से इनकार नहीं किया था। हालांकि बाद में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया था कि बोट किसकी और कहां से आई थी।