जांजगीर-चाम्पा

फ्लोरा मैक्स कंपनी के तीन आरोपी गिरफ्तार, 8 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश….



जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फ्लोरा मैक्स कंपनी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर 2,700 लोगों से 30-30 हजार रुपए की ठगी कर कुल करीब 8 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने लुभावनी बिजनेस स्कीम के नाम पर आम नागरिकों और महिला समूहों को झांसा दिया। इस धोखाधड़ी का शिकार हुए लोग अब न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:

  1. ईश्वर दास महंत (39) – निवासी लीमगांव, जिला कोरबा, ब्रांच मैनेजर (शाखा चाम्पा ओमसिटी)
  2. संतोष दास मानिकपुरी (40) – निवासी रोगदा, जिला जांजगीर-चांपा, ब्रांच मैनेजर (शाखा चाम्पा ओमसिटी)
  3. गोपी किशन (24) – निवासी लहंगा, जिला सक्ती, कंपनी कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर

पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले भी कंपनी के डायरेक्टर और अन्य सहयोगियों को कोरबा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जांजगीर-चांपा पुलिस ने आरोपियों पर धारा 318(2), 318(4), 111(1)(iii), 3(5) बीएनएस एवं छत्तीसगढ़ निवेशकों का संरक्षण अधिनियम, 2005 के तहत कार्यवाही की है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button