बिलासपुर

तीन दिवसीय शाला सुरक्षा प्रशिक्षण हुआ संपन्न….

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन संयुक्त रूप से बिजौर व मोपका संकुलो के प्रशिक्षार्थियो के लिये शा.उ.मा.शा.मोपका में दिनॉक 25/5/22 से 27/5/22 तक रखा गया था l जिसमें ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर योगेश करंजगावकर ,शैलेन्द्र सिंह, ममता सोनी ने प्रशिक्षण कराया।प्रशिक्षण का आयोजन योगेन्द्र वर्मा सीएसी मोपका,मनोज सिंह ठाकुर सीएसी बिजौर ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्रांति साहू (यूआरसी) ने मॉं सरस्वती में दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किये।

सभी प्रशिक्षार्थीयों नें प्रशिक्षण का लाभ उठाकर अपने शाला,समाज व परिवार को जागृत करने का शपथ लिया गया।प्रशिक्षण मे कुल 70 प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहकर प्रशिक्षण ग्रहण किये। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से विद्यालय में अग्नि से बचाव आपदा की स्थिति में बचाव भूकंप से बचाव विद्युत प्रवाह से बचाओ जहरीले सांप के काटने पर बचाओ सीपीआर सीपीआर की सहायता से मरीजों की सहायता करना विभिन्न प्रकार के स्ट्रेचर बनाना बताया गया।


अतिम दिवस राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर जय कौशिक ने अपने अनुभव का लाभ सभी प्रशिक्षार्थी को देते हुये शाला सुरक्षा के महत्व व परिणाम पर प्रकाश डालें। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में आदित्य कश्यप,सुभाष त्रिपाठी,बसंत दुबे,संजय शर्मा,सतीश शर्मा,सरिता नायडू,पुष्पा पाण्ड़ेय,अर्चना मेम, प्रतिमा शांडिल्य, शिखा मिश्रा ,संजय तिवारी, लक्ष्मी यादव ,अनीता , आकांक्षा गुरु दीवान, अर्चना मिश्रा ,शशी किरण, नीलिमा शर्मा, अंजू तिवारी, पुष्पा देवी ,अनीता लकड़ा, अंजना चौबे, ममता साहू, प्रतिभा श्रीवास्तव, रश्मि गुप्ता ,अमिता चौधरी, हेमलता, निर्मला प्रसाद,,आदित्य कुमार कश्यप ,बरन लाल सूर्यवंशी ,शिव प्रसाद साहू ,उमेंद्र कुमार पाटनवार ,आकाश शर्मा, सुभाष त्रिपाठी, अनिल कुमार , सतीश शर्मा ,रमा साहू ,राज किशोरी तिर्की, नमिता मिश्रा, कौशल्या मगर,पी पांडे, श्याम कुमार, मंजू चतुर्वेदी, ममता , रश्मि गुप्ता आदि शिक्षकों ने तीन दिवस का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक प्राप्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button