छत्तीसगढ़

तीन हार्डकोर माओवादी ढेर, IED एक्सपर्ट समेत 8 लाख का इनामी मारा गया

बीजापुर। दक्षिण बस्तर के पालीगुड़ा-गुंडराजगुड़ेम क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में तीन हार्डकोर माओवादी मारे गए। इनमें IED एक्सपर्ट और प्लाटून नंबर 30 का डिप्टी कमांडर कोरसा महेश भी शामिल है, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम था।

पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ 9 जनवरी 2025 की सुबह लगभग 8 बजे पालीगुड़ा और गुंडराजगुड़ेम के बीच जंगल और पहाड़ों में शुरू हुई। सुकमा डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा बटालियन (203, 204, 206, 208) और सीआरपीएफ (241, 131) की संयुक्त टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया।

मारे गए माओवादियों की पहचान और इनाम राशि:

  1. कोरसा महेश: IED एक्सपर्ट और प्लाटून नंबर 30 का डिप्टी कमांडर, पूर्व PLGA बटालियन नंबर 01 सदस्य। इनाम: ₹8 लाख।
  2. माड़वी नवीन उर्फ कोसा: एसीएम, निवासी पश्चिम बस्तर। इनाम: ₹5 लाख।
  3. अवलम भीमा: एसीएम, निवासी जोनागुड़ा, सुकमा। इनाम: ₹5 लाख।

बरामद हथियार और सामग्री:

2 बीजीएल लांचर।

1 12 बोर बंदूक।

3 टिफिन बम।

Related Articles

Back to top button