पण्डित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में हाईकोर्ट अधिवक्ता धीरज वानखेड़े समेत तीन हुए शामिल
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने हाईकोर्ट अधिवक्ता श्री धीरज वानखेड़े समेत 3 को विश्वविद्यालय कार्यपरिषद का सदस्य नियुक्त किया है। कुलपति डॉ सिंह ने श्री वानखेड़े को बुद्धिजीवी वर्ग से कार्य परिषद में नियुक्त किया है।
श्री धीरज कुमार वानखेडे ने अपनी आरंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय कोरबा से प्राप्त की और भारती विद्यापीठ पुणे से b.a. एलएलबी की डिग्री हासिल की उन्होंने 2007 में अधिवक्ता के रूप में कार्य प्रारंभ किया और 2015 से सन दो हजार अट्ठारह तक छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में शासकीय अधिवक्ता के रूप में कार्य किया। वही 2019 से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सन 2022 से गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं।
उनके अलावा कार्यपरिषद में नियुक्त सदस्यों में शिक्षाविद मीता झा प्रोफेसर (मनोविज्ञान) पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर और कॉमर्स में उद्योग क्षेत्र से श्री चंद्रशेखर देवांगन शामिल है। इन सभी सदस्यों का कार्यकाल नियुक्ति तिथि से आगामी 3 वर्ष के लिए होगा।