छत्तीसगढ़

साइकल चोरी करने वाले तीन नाबालिग धरे गए.. 11 नग साइकल जब्त

(शशि कोन्हेर) : प्रदेश की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से साइकल चोरी करने वाले 3 नाबालिक चोरी की साइकिल सहित पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इन नाबालिगों से 11 सायकिलें बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। गुढ़ियारी थाने में हरि शंकर वर्मा नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करा कर बताया कि वह अन्ना चौक गुढ़ियारी में रहता है।

9 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे उसके पुत्र ने फोन कर उसे बताया कि वह अपनी साइकिल से स्कूल गया था। और साइकिल को स्कूल के साइकिल स्टैंड में खड़ा कर दिया था। दोपहर लगभग 12 बजे जब वह घर वापस जाने के लिए साइकिल स्टैंड पहुंचा तो पाया कि उसकी साइकिल वहां से गायब थी। उसके अलावा उसके 1 साथी की साइकिल भी साइकिल स्टैंड से गायब हो चुकी थी। इस पर प्रार्थी हरि शंकर वर्मा ने गुढ़ियारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और थाना प्रभारी के नेतृत्व में गुढ़ियारी थाने की पुलिस के सदस्यों ने प्रार्थी और उसके पुत्र तथा आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अवलोकन भी किया। बाद में पुलिस की टीम के सदस्यों ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर गुढ़ियारी में रहने वाले एक नाबालिक को पकड़कर उससे कड़ाई के साथ पूछताछ की।

तब उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। इन तीनों ने बताया कि गुढ़ियारी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से उनके द्वारा अब तक 9 साइकिले चोरी की गई हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 11 नगर साइकिले बरामद की हैं और तीनों नाबालिगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button