छत्तीसगढ़

जिले अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, बाइक पर थे सवार, पुलिस ने पिकअप समेत चालक को पकड़ा

(उज्ववल तिवारी).: पेंड्रा। जिले में रफ्तार का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिसके कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। ऐसे ही जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिसमें दो अलग अलग सड़क हादसों में दो बाइक में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जहां मामले में एक पिकअप वाहन को पुलिस ने चालक के साथ पकड़ लिया है।

वहीं, एक अज्ञात वाहन चालक पुलिस की पकड़ से बाहर है। फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। ऐसे ही गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। दोनों ही हादसे बाइक से हुए। जिसमें बड़े वाहनों की चपेट में आने से युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप समेत चालक को पकड़ा है।

पहला मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है जहां पर कुदरी गांव का रहने वाला भवन सिंह पोर्ते अपने भांजे को अक्ति का घड़ा देने दमदम गांव गया हुआ था। लगभग 12 बजे के आसपास वापस कुदरी गांव आ रहा था। भवन की मोटरसाइकिल जैसे ही कोटमी पार करते हुए सोननदी के पुल के पास पहुंची ही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने भवन की मोटरसाइकिल को सामने से जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद वाहन चालक वाहन को लेकर फरार हो गया।

जिसके बाद आसपास के राहगीरों ने हादसे की जानकारी भवन के परिजनों के साथ 112 को दी जिसके बाद मौके पर पहुचे परिजनों और 112 स्टॉप की मदद से गंभीर रूप से घायल भवन को इलॉज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान भवन की मौत हो गई। दूसरा मामला मरवाही का है जहां पर आज अचानक मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी उसी समय मरवाही थाना क्षेत्र के चिचगोहना गाँव के रहने वाले दो पड़ोसी संतोष रजक और आदित्य रजक बाइक से मरवाही आए हुए थे।

गिरते पानी में अपने बाइक से चिचगोहना गांव जाने को निकले ही थे कि मोटरसाइकिल सहकारी बैंक के सामने विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन के साथ इनकी बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का पहिया निकल गया।


हादसे में बाइक सवार संतोष रजक,और आदित्य रजक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर तत्काल मरवाही पुलिस आसपास के लोगो की मदद से दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही लाया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने पिकअप को जब्त करते हुए चालक को पकड़ लिया है। वहीं दोनों ही मामलों में 3 लोगो की मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों ही मामलो की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button