छत्तीसगढ़

सड़क दुर्घटना में तीन स्कूली छात्र की हुए मौत, घटना स्थल पर निरीक्षण करने पहुँचे एसपी…

(शशि कोन्हेर) : दुर्ग, : जिले के थाना क्षेत्र के बेमेतरा स्टेट हाइवे मुख्य मार्ग नवागांव चौक के पास 29 सितंबर को देवरी जा रहे तीन स्कूली छात्रों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी जिनको संज्ञान लेते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव लाव लश्कर के साथ घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने यातायात विभाग के अधिकारी साथ ही नायाब तहसीलदार धम़धा थाना प्रभारी से चर्चा कर घटना के संबंध में जानकारी ली वही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने थाना प्रभारी को निर्देशित किया।

आपको बता दे कि धमधा दुर्ग मुख्य मार्ग धमधा गंडई मुख्य मार्ग, धमधा बेमेतरा मुख्य मार्ग में लगातार बढ़ी दुर्घटना को देखते हुए एसपी ने आमजनो को अपील करते हुए कहा कि नसे की हालत में वाहन न चलाए, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी सफर न करे हेलमेट का उपयोग करे साथ ही यातायात के नियमो का पालन भी करे. इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू, एसडीओपी संजय पुंढीर, यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर, आर आई रमेश कुमार चंद्रा के अलावा धमधा थाना प्रभारी सोमेश सिंह बघेल, नायाब तहसीलदार हुलेश्वर पटेल, सर्किल क्षेत्र के आर आई पटवारी, देवरी सरपंच, कोटवार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button