बिलासपुर

शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर के तीन विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मिला स्वर्ण पदक….

(विजय दानिकर) : बिलासपुर – अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में 21अप्रैल को,बहतराई के इनडोर स्टेडियम में माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर के छात्र लक्ष्मी प्रसाद यादव को सत्र 2019-20 में एम ए इतिहास की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक एवं उपाधि प्रदान की गई। इसी प्रकार सत्र 2020-21 में एम ए इतिहास में शशि निर्मलकर और समाजशास्त्र में यास्मीन बेगम ने विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्र्त करते हुए महामहिम राज्यपाल एवं कुलपति ए डी एन वाजपेयी और अन्य अतिथियों से स्वर्ण पदक और उपाधि प्राप्त कर अपने परिवार और महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। एम ए इतिहास की प्रावीण्य सूची में ही महाविद्यालय के जैनेन्द्र कुमार तीसरे,कुमारी खुशबू देवांगन चौथे तथा मनीषा बनाफर ने छठवां स्थान तथा समाजशास्त्र की मेरिट सूची में भोलाराम मराठा ने सातवां स्थान प्राप्त किया है।


अपने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की सफलता पर प्राचार्य डा.अशोक कुमार लहरे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सफल विद्यार्थियों एवं संबंधित विषय के प्राध्यापकों डा. अजराकुरैशी, देवलाल उइके, डा.जितेन्द्र साहू, दिव्यकांत कश्यप सहित सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी विद्यार्थी ऐसे ही सफलता अर्जित कर महाविद्यालय का नाम रोशन करेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button