छत्तीसगढ़

कैरियर बनाने की उम्र मे करोड़ों कमाने का झांसा देने वाले तीन युवा गिरफ़्तार,  एक स्कैम पार्टनर है युवती..

(दिलीप जगवानी के साथ जयेंद्र गोले) : लखपति से करोड़पति बनाने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले ये पढ़े-लिखे नौजवान पुलिस की गिरफ्त मे आ चुके है.

कैरियर बनाने की उम्र मे लोगों को बेवक़ूफ़ बनाने का इनका गोरख धंधा शहर के एक मॉल से संचालित होता था. झांसे मे आकर एक करोड़ रुपये गवां चुके 11 लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मॉल के एक आफिस मे दबिश दी.

जहाँ तीनों पार्टनर प्रांजल अनुराग और डॉली उर्फ दुर्गा से पूछताछ की गई. आनलाइन  मनी इनवेस्ट के सबूत मिले. कड़ियां जोड़कर पुलिस ने पाया लोगों को रुपये डबल करने का झांसा देकर उनसे बड़ी रकम तीनों ने अपने फर्म ipo के नाम पर लिया. शुरू मे मिला फायदा देख लोगों ने लालच मे आकर ज्यादा रुपये इनवेस्ट किया. बाद मे सभी इनके स्कैम का शिकार हुए.


अगली बार तय समय पर फायदा मिलने के बजाय इनवेस्टर को गोलमोल ज़वाब मिलने लगा. मूल रकम डूबता देख ठगी का शिकार हुए लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. और यूँ मामले का पर्दाफाश हुआ. बार बार सचेत करने पर भी लोग सिक्कों की खनक के आगे आंखे मूँद लेते हैं और दिमाग नहीं चलाते नतीज़ा आपके सामने है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button