पर्यावरण प्रेमियों का कानून में उमड़ा सैलाब टाइगर के निर्देशक बने आकर्षण का केंद्र नए साल के पहले दिन पर्यटकों की संख्या पहुंची 30 हज़ार
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : नये साल के पहले दिन लगभग 25 से 30 हजार पर्यटकों ने कानन में वन्य प्राणियों का दीदार कर दिन बिताया। पूरे दिन यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रही। शहर समेत दूर दराज से लोग नये साल का जश्न मनाने कानन पेंडारी पहुंचे। सबसे ज्यादा टाइगर के बच्चो के केज पर पर्यटक नजर आए।
नए साल की पहली तारीख में हजारों पर्यटकों ने कानन में वन्य प्राणियों के बीच दिन बिताया। अधिक भीड़ की संभावना से कानन प्रबंधन ने पूर्व से तैयारी की थी। वन कर्मी और पुलिस के जवान भी इस दौरान व्यवस्था संभालते रहे। कानन में दोनों गेट का रंगरोगन कराया गया था। फायर ब्रिगेड के साथ गेट नंबर एक और तीन में पानी टंकी की व्यवस्था की गई थी। कानन के अंदर ही दस जगहों पर बैरियर लगाए गए थे।
इसके साथ ही अलग अलग जगहों पर ही सहायता केंद्र बनाए गए थे ताकि यदि किसी को परेशानी हो तो वह इन सहायता केंद्रों मे जाकर अपनी परेशानी बता सके। सबसे ज्यादा ओर आकर्षक का केंद्र टाइगर का केज रहा। कानन पेंडारी जू के नन्हें बाघ शावको की अठखेलियां को देखने यहां भारी संख्या में पर्यटको की भीड़ नजर आई।
पहली बार इन चारों शावकों को पर्यटकों के बीच केज में छोड़ा गया है। इसके अलावा इस बार कानन के अंदर ही पार्किंग की व्यवस्था,7 टिकट काउंटर भी खोले गए,ताकि पर्यटकों को असुविधा का सामना न करना पड़े। कानन के सभी वन्य प्राणियों के बीच पर्यटक सेल्फी लेते भी नजर आए।
एक जनवरी साल का पहला दिन और पर्यटकों की बड़ी संख्या को देखते हुए जू प्रबंधन ने 200 वन कर्मियों को यहां तैनात किया था। सभी जानवरो के केज पर वन कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। छोटे-छोटे बच्चे आनंद के गार्डन में झूलों का लुफ्त उठाते दिखे तो वही कानन के सेल्फी जोन में बच्चों सहित उनके पपरिजन सेल्फी लेते नजर। यही नहीं अलग-अलग टोलियों में यहां पर्यटक पिकनिक मनाते हुए दिखाई दिए और पूरा कानन का माहौल नए साल के जश्न में डूबा रहा।