अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर: अचानकमार टाइगर रिजर्व में एक दुखद घटना में, लमनी क्षेत्र के चिरहट्टा इलाके में हुई टेरिटोरियल फाइट में AKT 13 नामक बाघिन की मौत हो गई। यह घटना दो बाघों के बीच हुए क्षेत्रीय संघर्ष का नतीजा है। इस घटना की पुष्टि पीसीसीएफ सुधीर अग्रवाल ने की है।
घटना के बाद, रिजर्व अधिकारियों की उदासीनता भी सामने आई। जानकारी होने के बावजूद, अधिकारी लंच के बाद ही घटनास्थल पर पहुंचे, जो वन्यजीव संरक्षण के प्रति उनकी गंभीरता पर सवाल उठाता है।
AKT 13 बाघिन ने अपने क्षेत्र की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन संघर्ष में उसकी जान चली गई। वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना बाघों के प्राकृतिक आवास की सीमाओं को लेकर बढ़ते संघर्ष का संकेत देती है।
अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने घटना स्थल का दौरा कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस घटना की गहराई से जांच की जा रही है।
(रिपोर्ट: अचानकमार टाइगर रिजर्व, बिलासपुर)