छत्तीसगढ़
10वीं-12वीं प्री बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी…..
रायपुर – स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी तक चलेंगी। सभी परीक्षाएं दोपहर 12 बजे से 3ः15 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन छात्रों की तैयारी को परखने और बोर्ड परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार करने के उद्देश्य से किया जाता है। विभाग द्वारा सभी संबंधित स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे परीक्षा के सुचारु आयोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा के लिए आवश्यक तैयारी समय पर पूरी कर लें और परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचें।