छत्तीसगढ़

कांग्रेस को TMC की चेतावनी, खुद को न समझें बिग बॉस; 24 से पहले विपक्ष में फूट

(शशि कोन्हेर) : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने पार्टी नेताओं की एक बैठक के बाद शुक्रवार को यहां कहा कि पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजोपी) दोनों से दूरी बनाए रखते हुए अपने रास्ते पर चलेगी। बंदोपाध्याय ने हालांकि कहा कि पार्टी फिलहाल तीसरे मोर्चे की बात नहीं कर रही और चेतावनी दी कि कांग्रेस को यह नहीं मानना चाहिए कि वह विपक्ष की ‘बिग बॉस’ है।

टीएमसी नहीं मानती कांग्रेस को विपक्षा का बिग बॉस

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के आवास पर बैठक के बाद, बंदोपाध्याय ने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने की रणनीति बनाने के लिए शक्तिशाली क्षेत्रीय दलों के साथ विचार-विमर्श करेगी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हम अपने रास्ते पर चलेंगे, कांग्रेस और बीजेपी से दूरी बनाए रखेंगे। हम कोई तीसरा मोर्चा बनाने की फिलहाल बात नहीं कर रहे हैं…कांग्रेस को यह नहीं लगना चाहिए कि वह विपक्षी मोर्चे की ‘बिग बॉस’ है।”

सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि ममता बनर्जी बीजेपी से लड़ने के लिए शक्तिशाली क्षेत्रीय दलों के साथ बैठक करेंगी। उन्होंने कहा कि इस साल होने वाले पंचायत चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव, दोनों में पार्टी देश को साबित करेगी कि वह बीजेपी को अकेले दम पर पश्चिम बंगाल में कैसे रोक सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button