देश

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने….3 दिनों मे होंगी, 26 उड़ानें..!

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए भरसक प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में जारी युद्ध के मद्देनजर आज एक उच्चस्तरीय बैठक की. पीएम के बैठक के बाद विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने संवाददाताओं से कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए अगले तीन दिनों में 26 उड़ानें संचालित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के अलावा पोलैंड और स्लोवाक के हवाई अड्डों का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

विदेश सचिव ने कहा, “जब हमने पहली एडवाइजरी जारी की थी तो उस समय हमारा अनुमान था कि 20,000 छात्र-छात्राएं यूक्रेन में हैं. उस समय से लगभग 12,000 लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं, जो कि यूक्रेन में हमारे नागरिकों की कुल संख्या का 60 प्रतिशत है.”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button