छत्तीसगढ़बिलासपुर

यातायात व्यवस्था सुधारने, ट्रैफिक इंजीनियरिंग की दिशा में किया जा रहा काम

आशीष मौर्य / जयेंद्र गोले : शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने, हादसे कम करने यातायात पुलिस ने ट्रेफिक इंजीनियरिंग की दिशा मे काम शुरू कर दिया है. शहर के भीतर ऐसे 12 ब्लैक स्पॉट चिन्हकित किये गये है जहां 5 से अधिक बार हादसे हुए है .

यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे ने बताया कि शहर के भीतर बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए.नए दिशा में काम किया जा रहे हैं. आरटीओ,PWD नगर निगम के साथ मिलकर ट्रेफिक इंजीनियरिंग की दिशा में काम किया जा रहा है. जिसका आने वाले समय में सार्थक परिणाम देखने को मिलेगा.

यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस स्थान पर कैमरे लगे हुए हैं, वहां की मॉनिटरिंग ITMS के माध्यम से की जा रही है. वही जिस स्थान पर जवानों की आवश्यकता है वहां अतिरिक्त ड्यूटी लगाकर ट्रैफिक को संभाला जा रहा है.

शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने, नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सभी विभागों का सहयोग लेकर काम करने की बात कह रहे हैं.आने वाले दिनों में ट्रैफिक कंट्रोल की दिशा में नई पहल होगी ऐसी उम्मीद की जा रही है.

Related Articles

Back to top button