सूखती फसल को बचाने कलेक्टर के निर्देश पर खूंटाघाट से छोड़ा गया नहर में पानी…..सीपत, मस्तूरी क्षेत्र के किसानों को मिलेगा लाभ
(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर। बारिश की बेरुखी के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है, अगर कुछ दिन यही हालात रहे तो फसल के भारी नुकसान का भय है, इस विकट हालात को देखते हुए रतनपुर के खुटाघाट बांध से नहर में पानी छोड़ा गया। जिससे समय रहते धान के पौधों को बचाया जा सके। बीते दिनों से बारिश की दगाबाजी को देखते हुए क्षेत्र के किसानो की मांग पर खुटाघाट नहर से पानी छोड़ा गया।
बता दें रतनपुर के खूंटाघाट बांध में जलभराव लगभग 79 प्रतिशत है जिससे बिलासपुर जिले के सीपत मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के सवा दो सौ से अधिक गांव के किसानों को जरूरत पड़ने पर बाँध से सिचाई के लिए पानी मिलता है।
बारिश आधारित इन किसानों की मांग पर गुरुवार को बिलासपुर जिला पंचायत सभापति और किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष की उपस्थिति में खूँटाघाट बाँध से 100 क्यूसेक पानी नहर मे छोड़ा गया,जिससे क्षेत्र के किसानो को सिचाई के लिए पानी मिल सकेगा।
पिछले सप्ताह भर से बिलासपुर में आसपास के इलाकों मे मामूली बारिश हुई है जो कि धान की फ़सल के प्रारंभिक अवस्था के लिए बहुत कम है यही कारण है कि फ़सल बचाने किसानो की मांग पूरा करने नहर मे बाँध से पानी छोड़ा गया है।इस अवसर पर किसान नेता विनय शुक्ला,सभापति राहुल सोनवानी, गोदावरी कमल सेन मौजूद रहे।